दोस्तो अभी आईपीएल का रोमांच सर चढ़ के बोल रहा है और आईपीएल का ये सीजन भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित होता जा रहा है और इस सीजन से भारतीय टीम को काफी फायदा होने बाला है
दोस्तो आईपीएल 2023 के शुरुआत से भारत के युवा अनकेप्ड खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है जिससे साबित होता है की भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर सुरक्षित हाथों मैं है इस सीजन के बाद कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम मैं मौका मिलने चांस है भारत के युवा खिलाड़ी भी एक दम निडर क्रिकेट खेल रहे है और ताबातोड़ बल्लेबाजी कर रहे है
भारत को मिला रोहित शर्मा और शिखर धवन से भी तगड़ा ओपनर बल्लेबाज
दोस्तो कल कोलकाता नाइट राइटर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी यशश्वी जायसवाल ने पूरे भारत और विश्व मैं सुर्खिया बटोरी दरअसल दोस्तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान को मात्र 150 रन का टारगेट दिया जीतने के लिए
मैच मैं यशश्वी जायसवाल का धमाल
जैसे ही ओपनर बल्लेबाज जायसवाल बालेबाजी करने आए तो मानी तूफान ही आ गया हो क्योंकि जायसवाल ने एक दम तूफानी बल्लेबाजी करी और पहले ही ओवर मैं 26 रन जड़ दिए और आईपीएल ले इतिहास मैं पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए एक ओवर मैं 26 रन जड़ने के बाद भी यशस्वी रुके नहीं और ताबातोड़ बल्लेबाजी करते रहे जिसके चलते जायसवाल ने मात्र 13 गेंद मैं अपना अर्धशतक पूरा कर लिया
जायसवाल ने जड़ी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी
दोस्तो जायसवाल ने मात्र 13 गेंद मैं फिफ्टी जड़ दी और बन गए आईपीएल के सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी इनसे पहले kl राहुल ने 14 बॉल मैं अर्धशतक जड़ा था लेकिन जायसवाल ने इस रिकॉर्ड को धूल मैं ररा दिया और नया रिकॉर्ड बना दिया हमारे अनुसार आने वाले 5 सालो मैं भी जायसवाल का ये रिकॉर्ड नही टूटेगा ।
यशस्वी ने इस मुकाबले मैं नाबाद 98* रन बनाए और मात्र 2 रन से अपने इस सीजन के दूसरे शतक से चूक गए जायसवाल ने इस सीजन का पहला शतक मुंबई के खिलाफ जड़ा था और यशश्वी इस सीजन मैं ऑरेंज कैप की लिस्ट मैं दूसरे स्थान पर है और पहले नंबर पर फाफ डु प्लेसिस है जिनके 576 रन है और जायसवाल। ने 575 रन है जायसवाल मात्र 1 रन पीछे है फाफ से आपके अनुसार फाफ डु प्लेसिस और यशश्वी जायसवाल मैं से कौन जीतेगा ऑरेंज कैप हम कमेंट करके बताए
